Breaking News

सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपने बयानों से ‘ड्रैगन को घायल’ करते थे, चीन के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी

बीजिंग
सीडीएस जनरल रावत की बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सैन्य हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिसमें जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. भारत विरोधी देशों के लिए जनरल रावत सबसे बड़ी चुनौती थे। चीन और पाकिस्तान जैसे देश जनरल रावत के बयानों से ही दंग रह जाते थे।

कुछ दिन पहले जनरल रावत ने चीन को सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। उन्होंने कहा था कि चीन भारत के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में ‘विश्वास’ और ‘संदेह’ की कमी है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हैं और भारतीय पक्ष पर कड़ी आपत्ति जताते हैं।

जनरल रावत के बयान से बौखला गया चीन
चीन ने कहा था कि इस तरह के बयान भू-राजनीतिक संघर्ष को भड़काते हैं और गैर-जिम्मेदार और खतरनाक हैं। भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद 13 दौर की बातचीत के बाद भी नहीं सुलझ पाया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब जनरल रावत ने चीन पर अपशब्दों की बौछार की थी। पहले भी वह अक्सर अजगर को निशाना बनाता था।

‘भारत को पीछे नहीं धकेला जा सकता’
जनरल रावत ने अप्रैल 2021 को रायसीना डायलॉग में कहा था कि भारत चीन के ‘माई वे ऑर नो वे’ के सामने मजबूती से खड़ा है। भारत को किसी भी तरह के दबाव से पीछे नहीं धकेला जा सकता। इससे पहले अप्रैल में ही उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा था कि चीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे है। वह भारत पर साइबर अटैक करता है। इसलिए भारत चीन से होने वाले साइबर हमलों से निपटने के लिए अपने साइबर डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर रहा है।

जब जनरल रावत ने कहा- अब स्थिति 1962 जैसी नहीं है
जनरल रावत 2018 में सेना प्रमुख थे और तभी से वह चीन पर हमलावर थे। उन्होंने कहा था कि भारत चीन को अपने क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करने देगा। अगर चीन मजबूत है तो भारत भी कमजोर नहीं है। 1962 के बाद से चीजें बहुत बदल गई हैं। भारतीय सेना हर क्षेत्र में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है। इसी तरह 2017 में डोकलाम गतिरोध के बाद जनरल रावत ने कहा था कि भारत को चीन और पाकिस्तान के खिलाफ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा।

 

Video: बचपन से था सिपाही बनने का सपना, सीडीएस रावत के जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बातें

 

Source-Agency News

About khabar123

Check Also

यह बम परमाणु से भी ज्यादा ताकतवर है — भारत के पास टेस्ट का है मौका, पाकिस्तान में खतरे की भावना बढ़ी।

  अगर दुनिया के मानचित्र को देखा जाए तो ऐसे नौ देश हैं, जो कि …

error: Content is protected !!