पुलिस महकमें में मची खलबली
तमंचा और वर्दी वाला फोटो जोड़कर वायरल किया गया
बिजनौर, । शहर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही के इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। सादी वर्दी में महिला सिपाही के हाथ में तमंचा है और स्टूल पर कारतूस रखे हुए हैं। एक फोटो में वही तमंचा उसके भाई के हाथ में है। तमंचा और वर्दी वाला फोटो जोड़कर वायरल किया गया है।बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नंगली गांव निवासी कुमकुम बिजनौर शहर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात है। दो दिन से उसके सादे कपड़े और वर्दी से जुड़े फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटो में महिला सिपाही के हाथ में तमंचा है और स्टूल पर कारतूस रखे हुए हैं। चारपाई पर महिला सिपाही का भाई बैठा है। एक अन्य फोटो में महिला सिपाही के भाई के हाथ में भी तमंचा दिख रहा है। वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने महिला सिपाही से पूछताछ की है। महिला सिपाही ने बताया कि फोटो एडिट किया गया है।उसकी मौसेरी बहन का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। आरोपित पक्ष की पैरवी लखनऊ में तैनात दारोगा कर रहा है। उसने तीन दिन पूर्व उसे फंसाने की धमकी दी थी। इसी के तहत उसका एडिट कर फोटो वायरल किया गया है।महिला सिपाही ने लिखित में अपना पक्ष दिया है। फोटो की सत्यता के लिए सीओ सिटी को जांच दी गई है। साइबर टीम से भी फोटो की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।महिला बिजनौर में तैनात है। इसकी जांच वहां के सीओ सिटी कर रहे हैं। अपने स्तर पर भी वह जांच करा रहे है। इस संबंध में खानपुर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलंदशहर।