लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को दबोच लिया। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गये इन दोनो के पास से एक अवैध तमंचा सहित थाना क्षेत्र की जयराजपुरी एवं रूस्तम विहार कालोनी स्थित मकानों से चोरी किये गये जेवर भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पिपरसंड रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से दो युवको को देखा। पुलिस ने उनसे पूछतांछ शुरू की तो उनमें से एक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक ने अपने को सरोजनीनगर के हडाइनखेड़ा निवासी अर्जुन यादव उर्फ टिंकू तथा फरार होने वाले को गौरी में रहने वाला सज्जाद बताया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन की तलाषी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल और कुछ चांदी के जेवरात तथा नकदी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक पूछतांछ के दौरान अर्जुन ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की रात उसने जयराजपुरी कालोनी स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हुए था। जहां उसने चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोरी किया था। लेकिन इसी दौरान उस घर की मकान मालकिन अपने बेटे के साथ मौके पर आ गई थी। उसने बचने के लिए वह जीने के नीचे छिप गया था लेकिन उन लोगो ने देख लिया और पकड़ लिया थ। जिसपर उसने पेंचकष से वार कर भाग निकला था।
