बागपत, । स्कूल परिसर के एक कमरे में अश्लील वीडियो दिखाकर कक्षा दो की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप चर्च के फादर पर लगाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित फादर को हिरासत में ले लिया है और छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है।चांदीनगर क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय बच्ची ललियाना गांव में स्थित मिशनरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। स्कूल चर्च परिसर में है। पिछले कई वर्षो से स्कूल के प्रबंधक और चर्च के फादर 67 वर्षीय अलबर्ट निवासी कन्याकुमारी (तमिलनाडु) है। छात्रा की मां का आरोप है कि गुरुवार को उनकी बेटी को फादर रुपये का लालच देकर स्कूल परिसर में स्थित एक कमरे में ले गया और अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। शनिवार शाम पुलिस ने मां की तहरीर पर फादर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लोगों में आक्रोश को देखते पुलिस ने एहतियातन चर्च के आसपास पुलिस तैनात कर दी है।गुरुवार को बच्ची के पास से स्वजन को 500 रुपये मिले थे। रुपये के बारे में जानकारी की गई तो बच्ची ने मां को बताया कि फादर हर रोज 10-20 रुपये देते थे और अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। बच्ची ने दुष्कर्म की बात भी बताई।पीडि़त स्वजन पर आरोपित फादर व अन्य लोगों ने समझौते का दबाव भी बनाया था, लेकिन स्वजन ने इन्कार करते हुए पुलिस से शिकायत कर दी।जिला अस्पताल में पीडि़त बच्ची व आरोपित फादर का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। दोनों नमूनों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहीं फोरेंसिक टीम ने चर्च पहुंचकर नमूने लिए।पाक्सो, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित फादर को हिरासत में लिया गया है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।नीरज कुमार जादौन, एसपी।
