खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
बुलंदशहर कस्बा पहासू स्थित प्राथमिक विद्यालय नबर 1 के प्रधानाचार्य को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य की 28 साल की उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।अध्यापक देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि एक निश्चित आयु के बाद शिक्षक सेवा से निवृत्त होता है पर समाज उसे कभी उसके दायित्व से निवृत्त नहीं होने देता है। शिक्षक आज भी समाज का सम्मानित एवं विशिष्ट व्यक्ति है।सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य ने शिक्षा व्यवस्था का कई रूपों को देखा है और स्वयं को परिस्थिति के अनुसार ढाला है।आज के युवा शिक्षकों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान इंचार्ज प्रधान अध्यापक शालिनी अग्रवाल, चंद्रपाल शर्मा, मनोज पाठक, आलोक सिंह, कपिल पचौरी, पुष्पेंद्र शर्मा, गौरव जादौन, हनी राघव, राकेश शर्मा, डोला शर्मा, प्रेमपाल सिंह समस्त विद्यालय के स्टाफ सहित सैकड़ों शिक्षको ने शुभकामनाएं दी।
