एक तरफ सरकार चिल्ला चिल्ला कर दावे कर रही है ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है तो दूसरी ओर बुजुर्ग ने ऑक्सीजन ना मिलने से गवाई अपनी जान।
लखनऊ के एन आर आई राजाजीपुरम निवासी अमिता श्रीवास्तव के पिता अयोध्या प्रसाद को बुखार सीने में जकड़ के बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण रात भर एम्बुलेंस में कई हॉस्पिटल के चक्कर लगाते रहे उसके बावजूद कही किसी भी हॉस्पिटल में बेड नही मिला। ऑक्सीजन की कहीं व्यवस्था नही होपाई किसी तरह। ऑक्सीजन सिलेंडर पैतालीस हज़ार रुपये में ख़रीदा परंतु देरी होने के कारण सुबह बुजुर्ग की मौत होगई।राजाजीपुरम निवासी अमिता श्रीवास्तव अमेरिका से भारत आई थीं। अमिता श्रीवास्तव अमेरिका की निवासी भी हैं पिछले महीने अमेरिका से भारत अपने पिता आयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव भाई नवीन हैप्पी सहित पूरा परिवार बुखार सीने की जकड़न से पीड़ित था। अमिता के माता पिता की हालत बहुत गम्भीर होती जारही थी। अमिता ने लखनऊ के लगभग सभी हॉस्पिटलों के चक्कर लगाएं लेकिब कही भी बेड नही उपलब्ध था ना हीं ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था थी
मजबूरन पैतालीस हज़ार रुपये का सिलेंडर लेने के बाद भी वो अपने पिता को बचा न सकीं।
