कर्नलगंज,गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर ग्राम सिकिहा मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार की दो ज़िन्दगी तबाह कर दी। सड़क पर बेपरवाह फर्राटा भर रहे वाहन की चपेट में आने से बाप – बेटी की दर्दनाक मौत होने से गांव में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासी रामसेवक उम्र करीब 42 वर्ष अपनी बेटी चाँदनी 12 वर्ष को लेकर इलाज कराने गया था इसी दौरान सिकिहा मोड़ के पास कर्नलगंज- गोण्डा मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना में चांदनी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रामसेवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहाँ से उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत ठीक न होने के नाते डॉक्टरों ने उसे इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया और लखनऊ ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से पूरे गांव में मातम छा गया है।
