खबर दृष्टिकोण।
भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उ0प्र0 पंo दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर, लखनऊ के सभागार में निदेशक सूचना शिशिर के निर्देशन में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूचना विभाग के अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी द्वारा देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया तथा उनके द्वारा सूचना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। इसके उपरांत सूचना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी गयी शपथत्रिपाठी ने सूचना विभाग की “रन फॉर यूनिटी” पर आधारित सचल प्रदर्शनी वाहन को सूचना परिसर से राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के प्रमुख चौराहों एवं स्थलों के लिए रवाना किया।
अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार पटेल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य में आपसी भाईचारा एवं एकता को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की राष्ट्र की एकता में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने देश की 562 रियासतों का विलय कर एक सम्प्रभु एवं अखण्ड भारत का निर्माण किया जिससे आज हमें पूरी दुनिया में एक भारतीय के रूप में पहचान मिली है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र की एकता का संदेश देने हेतु गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना की गयी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भारत की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने में अपना अहम योगदान अवश्य देना चाहिए।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार दुबे एवं भूपेंद्र सिंह यादव, उप निदेशक हरि शंकर त्रिपाठी, कुमकुम शर्मा, दिनेश कुमार सहगल, प्रभात शुक्ला, फिल्म निर्माण अधिकारी संजय कुमार अस्थाना, सहायक निदेशक गोकुल प्रसाद दुबे व सतीश चंद्र भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।