Breaking News

मा० जल शक्ति मंत्री जी ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार, जांचकर शीघ्र कार्यवाही के दिए निर्देश

 

 

मा० मंत्री जी ने काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए तो सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के छूटे पसीने

 

नहरों में सिल्ट सफाई से असंतुष्ट मा०जलशक्ति मंत्री द्वारा नाराजगी

 

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

 

मा० मंत्री जी ने बड़वार बांध भसनेह में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पेयजल टंकियों का मौके पर किया निरीक्षण

 

 

झांसी: उत्तर प्रदेश शासन के सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बेतवा नहर से बड़वार बांध भसनेह को भरे जाने के लिए प्रदेश और केंद्र की महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर देखने पहुंचे तो मौके पर बहुत ही खराब स्थिति में पाए जाने पर उन्होंने इस योजना से जुड़े बेतवा कैनाल के आला अधिकारियों से जब मौके पर काम निर्धारित समय से क्यों नहीं हुआ और काम में गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए तो सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के पसीने छूटने लगे।

मा. मंत्री जी ने कहा है कि इस योजना को भाजपा सरकार योगी कार्यकाल प्रथम में ही पूरा होकर किसानों और जनता के उपयोग के लिए अब से 6 माह पहले ही चालू होना था, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मा० मुख्यमंत्री योगी जी के दूसरे भाजपा शासनकाल में भी चालू नहीं हो सकी और अब इस विभाग की जिम्मेदारी प्रदेश के सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मा०प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री ने विकास पुरुष मानते हुए इस भारी भरकम जनता और किसानों के अति महत्वपूर्ण जल शक्ति मंत्रालय का कार्यभार सौंपा है और योगी जी और मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा इस सिस्टम का जब धरातल पर निरीक्षण करने बेतवा प्रखंड झांसी के उपखंड तृतीय सरसैड़ा पहुंचे तो उन्हें कच्चा और पक्का दोनों काम अधूरे और गुणवत्ताविहीन मिले।

इस पर उनके साथ मौके पर मुख्य अभियंता महेश्वरी प्रसाद, अधीक्षण अभियंता संजीव झा, अधिशासी अभियंता उमेश कुमार को उन्होंने सख्त लहजे में कहां कि इस संबंध में काम पूरी तरह गुणवत्ता पूर्ण ढंग से होना चाहिए साथ ही इसकी अवधि भी निर्धारित थी। वह क्यों और कैसे निकली जिसके चलते इस परियोजना की लागत 48 करोड़ की थी और विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 20 करोड़ रुपये और बढ़ गई है जबकि यह काम 2016 से चालू है, बावजूद इसके पूरा ना होना और गुणवत्ता पर सवाल उठना अपने में जानबूझकर कमी रखना जाहिर होता है। इसकी भी उच्चस्तरीय जांच के लिए निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मौके पर अतिशीघ्र काम कराने के भी निर्देश दिए इस पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर सभी अभियंताओं ने हर कीमत पर यह काम जुलाई 2022 तक पूरा कराने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला गुरसरांय रामनगर रोड पर हर घर नल जल योजना पर हो रहे काम को देखने पहुंचे तो काम अत्यंत धीमी गति पर चलने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की ।

इस दौरान गरौठा क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि शासन द्वारा पर्याप्त धन आवंटन होने के बाद भी कार्यदायी संस्था के अधिकारी इस काम में लापरवाही दिखा रहे हैं जिससे काम की गति काफी ढीली है और गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर मंत्री जी ने शीघ्र एक्शन लेकर काम कराने को कहां वही बड़वार बांध जाते समय उन्होंने भसनेह माइनर पर सफाई काम को देखा तो मौके पर सफाई नहीं मिली और काफी गंदगी मिली।

इस पर मंत्री जी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए वह बड़वार बांध के पहले भसनेह के आगे जल निगम द्वारा बनाई जा रही पेयजल टंकियों को भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे जहां इस परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठकर काम को तेज गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री जी बड़वार बांध का भी स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और पंप हाउस को भी देखा।

इस मौके पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) संजय कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सिचाई, जल निगम ग्रामीण के अधिकारी सहित राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामी गंगे जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!