भदोही, । कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर ऊर्फ शुकुलपुर गांव में बुधवार को कुआं में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कपूरचंद (55) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के साथ लोगों से पूछताछ कर वारदात के वजह की पड़ताल की। माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश भी रही है।कोतवाली क्षेत्र शुकुलपुर गांव कपूरचंद और मुनरा देवी के घर के बीच एक काफी पुराना कुआं स्थित है। मंगलवार को तेज हवा से उड़कर कुछ कचरा कुआं में चला गया गया था। इसी को लेकर बुधवार को सुबह कपूरचंद मुनरा से कुएं में कचरा जाने की उलाहना देने लगा। इस दौरान आरोप लगाया कि वह प्रतिदिन कचरा कुआं में फेंक देती है। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे। वारदात के दौरान कपूरचंद घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष की मुनरा के सिर में चोट लगने से घायल हो गई।इस बाबत जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि जब मृतक कपूरचंद के पक्ष के लोगों का कहना है कि मुनरा के लड़के सचिन ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी है। जबकि उसके शरीर पर कहीं पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं मुनरा पक्ष के लाेगों का कहना है कि वह दूसरे पक्ष पर पत्थर चलाते समय गिर गया था। बताया गया कि मृतक पहले से ही टीबी का मरीज था। पुलिस के अनुसार जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।