घटना बाद ग्रामीणों में मचा हड़कंप , मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस |
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार रात चार बेखौफ बदमाशों ने किसान की पत्नी को बंधक बनाकर उसके घर से करीब 1 लाख रुपये कीमत के गहने और हजारों रुपए की नगदी लूट ली। बाद में घटना अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के साथ ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों का सुराग लगा रही है।
बंथरा के नानमऊ निवासी किसान बुद्धि लाल के मुताबिक रविवार रात घर के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। जबकि बुद्धि लाल की पत्नी मीरा घर के बाहर मुख्य दरवाजे के पास सो रही थी। इसी बीच रात करीब 2 बजे पहुंचे बदमाशों ने उसे घेरकर बंधक बना लिया। बदमाशों की आहट से मीरा की आंख खुली तो चार बदमाश हाथों में लोहे के रॉड लिए उसके पास खड़े थे। मीरा ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने मीरा को जरा सा भी बोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया। इसके बाद बदमाशों ने मीरा से मुख्य दरवाजे की कुंडी खुलवाई और दो बदमाश घर के अन्दर चले गये। जबकि दो मीरा के पास खड़े रहे। घर के अंदर गए बदमाशों में एक सीधे छत पर पहुंचा, जबकि दूसरा कमरे के अंदर से संदूक उठा लाया। इसके बाद बदमाश संदूक लेकर घर से बाहर निकले और घर के पास ही उन्होंने संदूक का ताला तोड़ा। बाद में उसमे रखी 28 हजार रुपए की नगदी व करीब 1 लाख रुपये कीमत की गहने बटोर कर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद मीरा ने शोरगुल मचाया। मीरा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास लोगों को घटना की जानकारी हुई और तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। रात में ही घटना की सूचना बंथरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके की जांच पड़ताल करने के साथ ही परिजनों से पूछताछ कर वापस लौट गयी। उधर इस मामले में बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने लूट जैसी घटना से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि दो-तीन घरों में चोरी हुई है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं बदमाशों ने नानमऊ में 2 अन्य घरों के अलावा पास के कन्नीखेड़ा गाँव में भी एक घर को अपना निशाना बनाया। नानमऊ निवासी प्रभु देई के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए बदमाश कमरे के अंदर रखे संदूक का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपये कीमत के गहने और 2000 रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। यहां रमेश के घर में भी छत के रास्ते पहुंचे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 5 लाख रुपये कीमत के गहने व 60 हजार रुपये की नगदी उठा ले गये। वहीं कुछ दूर स्थित कन्नीखेड़ा निवासी किसान विनोद कुमार पटेल के घर को भी उन्होंने अपना निशाना बनाया। यहां कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 3 लाख रुपए कीमत के गहने और 16 हजार रुपये के नगदी बटोर ले गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर सभी ने आनन फानन इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। उधर एक ही रात कई घरों में हुई घटना से लोगों में दहशत फैल गई और वह पुलिस के प्रति काफी नाराज दिखे। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस के रात्रि गस्त में लापरवाही बरतने के कारण बदमाशों ने बेखौफ होकर एक ही रात में आराम से कई घरों में घटना अंजाम दे डाली।ग्रामीणों की माने तो घटना अंजाम देने वाले बदमाशों को रात में ही पहचान लिया गया था। लेकिन उस दौरान बदमाशों ने कहीं और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पर इसके बाद भी पीड़ित नामजद रिपोर्ट दर्ज कराना चाह रहे थे। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर लेने के बजाय सिर्फ एक पीड़ित की तहरीर पर सभी के घरों में हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छुट्टी पा ली। उधर पुलिस सूत्रों की माने तो पीड़ितों ने घटना के दौरान जिन्हें पहचान लिया था, उनके नाम भी पुलिस को बताए। जिसके बाद पुलिस ने इनमें से तीन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा भी कर सकती है।