पुरवा-उन्नाव:- क्षणिक भर में मांगलिक कार्यक्रम की खुसियां मातम में बदल गयी जहां मांगलिक कार्य कृम मिष्ठान सामग्री बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग से तीन सगे भाइयों के घरों को राख में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों ने ट्यूबबेल के सहारे आग पर काबू पाया। एक बाइक, घरेलू सामग्री व छप्पर समेत लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार की दोपहर असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दऊं में शिवमोहन रावत पुत्र रामू के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया और शिवमोहन के भाई सुरेंद्र नाथ और पवन के घरों को भी नहीं बख्शा घटना को देख कर ग्रामीणों के होस उड़गये। शोर गुल सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने ट्यूबबेल के सहारे आग को किसी तरह बुझाकर अन्य घरों को बचा लिया। अन्यथा कई और घर चपेट में आ जाते। उक्त तीनों ग्रामीणों के घर का जरूरी सामान, छप्पर, पवन की बाइक समेत मांगलिक कार्यक्रम में लाई गई किचन सामग्री समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान कुलदीप शुक्ला ने बताया कि शिवमोहन के परिवार में बृहस्पतिवार को मुण्डन संस्कार का कार्यक्रम होना था। उसी की तैयारियों के मद्देनजर कारीगरों द्वारा गैस सिलेंडर से मिठाई समेत जरूरी खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। तभी गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। घर वालों की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई। वही ग्राम प्रधान की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल राम प्रसाद ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव