Breaking News

बिजली तार टूटने से सैकड़ों गांवों में बिजली गुलदीवार गिरने से मासूम की मौत

 

दीवार गिरने से मासूम की मौत

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जिले में दोपहर हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामकोट में बारिश के कारण दीवार गिरने से एक बालक की मौत हो गई। वहीं पेड़ों पर तार गिरने से सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर बिजली के पोल उखड़ गए।

जिले में बुधवार से मौसम करवट ले रहा है। देर रात तेज बारिश व हवा चली। बुधवार देर शाम रामकोट थाना क्षेत्र के पटेहटा गांव निवासी पुतान का पुत्र मैक्स 5 घर के बाहर गली से निकल रहा था। बारिश के कारण उसके घर की पक्की दीवार भरभरा कर बालक पर गिर गई। मैक्स दीवार के मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेखपाल विनय कुमार यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की। वहीं गुरुवार की दोपहर में तेज बारिश हुई।

 कुतुबनगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र देवगवां के अंतर्गत बारिश के चलते दो खंभे टूटकर गिर गए। इसके चलते सैकड़ों गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। लंबी कटौती होने से ग्रामीण बहुत ही परेशान हैं। अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

 

बुधवार दोपहर बाद बारिश व तेज हवा के चलते हरनी गांव के निकट 33 केवी लाइन के खंभे गिरने से पूरे इलाके की आपूर्ति ठप हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोगों के घरों में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। इन्वर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

इन गांवों में गुल रही बिजली

बिजली के पोल गिरने से वजीरनगर, बीहटगौर, कुसैला, गोरासी, आंबी, गोपलापुर, हुसेनपुर, मुस्तफाबाद, भिठौरा, दधनामाऊ, अर्थापुर, लोहरखेरा, कुतुबनगर, इस्लामनगर, मोहम्मदनगर, खानपुर, बिजौली, देवगवां, सेमरा, सतनापुर, सबेलिया, सरौनी, तेजीपुरवा, भगवानपुर व कैथोलिय सहित सैंकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। 

बिजली बहाल करने में जुटा विभाग

अवर अभियंता राजेश कुमार गौतम ने बताया कि बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं। खंभे लगाने का काम चल रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल की जाएगी

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!