Breaking News

राजस्व निरीक्षक ने किया पथवारे की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत तेलियानी निवासी विमल कुमार मिश्र पुत्र बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि गांव के ही निवासी राजस्व निरीक्षक लल्लूराम पुत्र रामनरायन व दुर्गा प्रसाद पुत्र शिवचरन ने गाटा सख्या 971 रकबा 0.024 हेक्टेयर पथवारे की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान निर्मित करा लिया है । जिससे ग्रामीणों को रास्ते की समस्या बनी हुई है । सिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने पैमाइश के आदेश क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को जारी किए थे । जिस पर राजस्व अधिकारियों की पैमाइश के दौरान गाटा संख्या 971 पथवारे की सरकारी भूमि पर 104 वर्ग मीटर लल्लूराम पुत्र रामनरायन तथा 72 वर्ग मीटर भूमि पर दुर्गा प्रसाद पुत्र शिवचरन का अवैध मकान निर्मित पाया गया । वही गाटा संख्या 904 नवीन परती रास्ते के रूप में खाली पड़ी है । पैमाइश करने गए राजस्व अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है । फिर भी आरोपियों के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही की गई है । सिकायतकर्ता का आरोप है । कि लल्लूराम स्वयं तहसील बिसवां में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्य रत है । उन्ही के दबाव में कोई विभागीय कार्यवाही नही की जा रही है ।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!