“विधायक ने सड़क जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी!
“गांव-गली-मोहल्लो में सड़क जागरूकता की अलख जगाएगा रथ!
लखीमपुर खीरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।सोमवार को चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस अपरान्ह दो बजे विधायक, कस्ता सौरभ सिंह ’’ सोनू ने टाटा मोटर्स शोरूम पर सड़क जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर सप्ताह का शुभारम्भ किया।उक्त पब्लिसिटी वैन द्वारा पूरे सप्ताह जनपद के विभिन्न मार्गो पर स्लोगनों, पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित कर जन-सामान्य को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगी। उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, माल एवं यात्री कर अधिकारी श्रीराम कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक संदीप सिंह, टीएसआई निर्मलजीत यादव व परिवहन विभाग स्टाफ, टाटा मोटर्स के मालिक मनमीत सिंह राना, रविन्द्र सिंह राना, हरजीत सिंह राना, अमनदीन सिंह राना एवं आम जनमानस भी उपस्थित रहे।
एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प
एआरटीओ ने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि’’ दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलायेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।