Breaking News

ससुराल जनों की प्रताड़ना से तंग माँ-बेटी के आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज

 

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों अपनी मासूम बच्ची को लेकर नदी में कूदकर जान देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मामला कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुण्डेरवा से जुड़ा है। जिसमें अवलाद हुसैन पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम लिलोई खुर्द थाना उमरी बेगमगंज गोण्डा द्वारा कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर मु०अ०सं० 62/22 धारा 498 ए /306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामले में पीड़ित द्वारा कर्नलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुण्डेरवा गांव निवासी मुनव्वर, रज्जब, छोटकऊ, कल्लू पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पीड़ित की शिकायत के अनुसार उसकी पुत्री को दामाद मुनव्वर व उसके घर वाले प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर उसकी पुत्री ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घर के पास नदी में कूद कर आत्महत्या कर लिया। मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है,जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!