Breaking News

मुजफ्फरनगर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग

 

 

 

शार्ट सर्किट से आग ,लाखों का सामान जलकर राख

 

 

दमकलकर्मियों ने तीन घंटे में आग पर पाया काबू

 

 

फैक्ट्री में आग बुझाने का यंत्र नहीं और न ही पानी की उचित व्यवस्था थी

 

 

मुजफ्फरनगर, । भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल और जानसठ रोड स्थित गुलशन केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बिंदल पेपर मिल के मशीनरी एरिया में बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। भारी भरकम मशीन आग की चपेट में आ गई। कर्मचारियों ने पंप से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई। एफएसओ नरेश मलिक तीन गाडिय़ों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू पाया।उधर, जानसठ रोड स्थित गुलशन पालिओल्स केमिकल फैक्ट्री के एक हिस्से में पशुओं का दाना बनता है। गुरुवार को दोपहर बाद इसी हिस्से में आग लग गई और फैक्ट्री का एक हिस्सा चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के जीएम मोहनलाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने का यंत्र नहीं है और न ही पानी की उचित व्यवस्था है। फैक्ट्री को एक बार पहले भी इस विषय में नोटिस दिया जा चुका है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!