रायबरेली, । सपा विधायक व पूर्व मंत्री के खिलाफ रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में ऊंचाहार कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। यह मामला शनिवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर दर्ज कराया गया है। हालांकि, विधायक ने प्रधानमंत्री पर किसी तरह की टिप्पणी करने के आरोपों से साफ इन्कार किया है। ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल में शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने ग्रामीणों के साथ बैठक की थी।वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया कि इसी बैठक में उन्होंने मोदी का नाम लेते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने ग्राम प्रधान और कार्यकर्ताओं को लेकर भी स्थानीय भाषा में ऐसे शब्द बोले थे, जो सामान्य बातचीत में प्रयोग नहीं किए जाते। वीडियो शनिवार को ही वायरल हो गया था, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। शिवगढ़ के नेरथुवा निवासी दिलीप कुमार रविवार को कोतवाली पहुंचे और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने की बात संज्ञान में आने पर विधायक भी आगे आए और अपना बयान जारी किया। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि नीरव मोदी पर टिप्पणी की थी और उसके खिलाफ लगातार लड़ता रहूंगा। मैंने प्रधानमंत्री को लेकर कोई बात नहीं कही। वीडियो को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है। जनता मेरे लिए भगवान है और मैं उसका सम्मान करता हूं। 30 साल की राजनीति में कभी मेरे ऊपर इस तरह के आरोप नहीं लगे। कुछ राजनीतिक विरोधी लोग मुझे बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं। लेकिन, वे सफल नहीं होंगे। इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो के संबंध में तहरीर मिलने पर ऊंचाहार विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक