पुलिस ने सुनी पीड़ित की फरियाद, मुक़दमा दर्ज करने के बजाये बैरंग लौटाया,
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र का मामला,
पीजीआई कोतवाली इलाके मे रहने वाले होमगार्ड विभाग के प्लाटून कमांडर की पत्नी संग गुरुवार सुबह तेलीबाग चौराहे पर भीख मांगने वालीं महिलाओं ने मौका पर बैग से कीमती ज्वैलरी पार कर फरार हो गई। पीड़िता ने बैग का चेन खुला देख सामान चोरी होने की जानकारी फोन पर अपने पति को दी। वहीं मौके पर पहुंचे पति ने स्थानीय थाना पीजीआई पहुंच कर लिखित शिकायत की तो पुलिस मुक़दमा दर्ज करने के बजाये उसे बैरंग वापस लौटा दिया।
पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना सेक्टर-6,के में बृज भान सिंह यादव अपनी पत्नी व बच्चों संग रहते हैं और होमगार्ड विभाग में प्लाटून कमांडर पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के मुताबिक वह गुरुवार सुबह वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे, उनकी पत्नी को घर से मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने मौरावाँ उन्नाव जाने के लिए तेलीबाग चौराहे पर बच्चों संग खड़ी हो बस का इंतजार कर रही थी इसी दौरान कुछ भीख मांगने महिलाओं ने भीख मांगते हुए झांसा दे हैंडबैग का चेन खोल उसमें रखा लगभग तीन टोले की झूमकी चोरी कर लिए वहीं बस आने पर पीड़िता ने हैंडबैग खुला देख और सोने की झूमकी गायब देख अपने पति को फोन पर जानकारी दे बस से उन्नाव चली गई। वहीं वीआईपी ड्यूटी खत्म कर जब पीड़ित स्थानीय थाना पीजीआई पहुंच कर लिखित शिकायत की तो पुलिस चौकी पर भेज दिया वहीं चौकी प्रभारी ने सुनवाई करने के बजाये पीड़ित संग अभद्रता करते हुए बैरंग वापस लौटा दिया।
चौकी इंचार्ज के बेतुके बोल,
घटना के शिकार पीड़ित चंद्र भान जब अपनी शिकायत लेकर तेलीबाग चौकी पर पहुंचा तो चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पीड़ित की शिकायत पर समाधान करने के बजाये उल्टे पीड़ित पर ही विफर पड़े और बिना शिकायत पत्र लिए उल्टे कहने लगे कि तुम्हारे साथ घटना हुई तो मैं क्या करूं? चौराहे का कैमरा खराब हैं ऐसे में मैं कहाँ तलाश करूँ जल्द ही मैं चौराहे पर कैमरा लगवां रहा हूं और बिना प्रार्थना पत्र लिए पीड़ित को बैरंग लौटा दिया।
