पुरवा उन्नाव प्रबन्धक, जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र, उन्नाव ने बताया कि 16 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड सिकन्दरपुर कर्ण, उन्नाव में दिव्यांगजनों हेतु जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र, उन्नाव द्वारा शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे ब्लाक (सभागार) में किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यागंजनों का विभिन्न सहायक उपकरणों हेतु चिन्हांकन, दिव्यांग प्रमाण-पत्र सम्बन्धी जानकारी का प्रसारण, यू०डी०आई०डी० पंजीकरण, संचारी रोगों एवं उनसे होने वाली दिव्यांगताओं के सम्बन्ध में जानकारी का प्रसारण एवं रोकथाम तथा फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी व मनोवैज्ञानिक थेरेपी हेतु सलाह आदि कार्यों का सम्पादन किया जाएगा।
प्रबन्धक, जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र, उन्नाव द्वारा अनुरोध किया गया है कि उक्त विकासखण्ड के सभी दिव्यांगजन उपस्थित होकर शिविर के माध्यम से केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं का लाभ उठायें।
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
