Breaking News

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

 

 

 

 

पुरवा उन्नाव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उन्नाव श्री अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत अधिकतम रूपये 25.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना हेतु प्रदान किया जाता है। योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोषित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान हैं।

योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक खादी आयोग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकता है तथा वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी से आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित है। अधिक जानकारी हेतु जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उन्नाव से सम्पर्क भी कर सकते है।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव

 

*जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।*

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!