खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रामशाला में मनरेगा के तहत कागजों पर जंगल में बंधा निर्माण कार्य दिखाकर रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान द्वारा प्रति दिन फर्जी तरीके से 99 श्रमिकों को मास्टर रोल पर कार्यरत दिखाकर सरकारी धनराशि का घोटाला किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रोजगार सेवक द्वारा प्रति दिन 99 मजदूरों की मास्टर रोलों पर हाजिरी लगाई है । ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत के किसी भी मजरे में 22 अप्रैल से कोई बंधा निर्माण कार्य नही हो रहा है । ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा अपने चहेते लोगों के फर्जी मास्टर रोल निकाल कर मजदूरी घोटाला किया जा रहा है । जिला प्रशासन और शासन को मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यक्ता है ।