कहा- साहब मेरे घर की कुर्की न करें
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय भेजा
बहराइच, । सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधियों पर सख्त नीति के चलते अपराधियों में भय व्याप्त है। इसी क्रम में जिले की पुलिस भी लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में घर की कुर्की की तैयारी देख गैंगेस्टर के आरोपित ने स्वयं थाने पहुंचकर गिरफ्तारी किए जाने की गुहार लगाई। उसने भविष्य में अपराध न करने की तौबा करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़ गए आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक केशवकुमार चौधरी ने बताया कि वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त कदम उठाने निर्देश दिए गए है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व शहर एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ बैठक कर वांछितों के गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई गई है। फरार चल रहे आरोपितों के घर की कुर्की की कार्रवाई पर भी बल दिया गया।इसके बाद पुलिस टीमें ताबड़तोड़ दबिश देकर फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस सुजौली थाने से गैंगेस्टर के आरोपित मोतीपुर के चिकमंडी निवासी रिजवान ऊर्फ रोजन की तलाश कर रही थी। पुलिस ने फरार आरोपित के घर पर कुर्की किए जाने की नोटिस चस्पा कर दी थी। कुर्की की तैयार देख आरोपित सोमवार को हाथ में तख्ती लेकर सुजौली थाने पहुंचा। मौके पर मौजूद रहे सीओ जंगबहादुर यादव व एसओ सुरेंद्र प्रताप सिंह के सामने उसने आत्मसमर्पण करते हुए भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। इस दौरान उप निरीक्षक अजयकांत द्विवेदी, रमेश यादव मौजूद रहे। पुलिस आरोपित को न्यायालय भेज दिया।
