Breaking News

अधिवक्ता और बहन पर धारदार हथियार-राड से हमला

कन्नौज, । पुलिस कार्यालय में बयान दर्ज करा लौट रहे अधिवक्ता भाई और उसकी बहन पर ससुराल वालों ने धारदार हथियार और लोहे कर राड से हमला कर दिया। इसमें भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि बहन की हमले में नाक कट गई। मारपीट में चचिया ससुर भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। जिला कानपुर देहात के थाना झींझक के मुहल्ला गौतमबुद्ध नगर निवासी हीना व भाई विकार अहमद पुलिस कार्यालय में सीओ के पास बयान दर्ज कराने आए थे। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ बाहर निकले तो हिना और विकार पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमल कर दिया। हीना ने बताया कि भाई विकार अहमद अधिवक्ता हैं। भाई विकास की शादी चार साल पहले कन्नौज सदर के गांव अहमदपुर रौनी निवासी खुशबू के साथ हुई थी। इस बीच दोनों में विवाद चल रह है। इस पर खुशबू ने पति विकार और उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। उसी के बयान के लिए आए थे। बताया जैसे ही बयान दर्ज कर आ रहे थे कलेक्ट्रेट रोड पर खुशबू और चचिया ससुर इंतजार ने पुलिस के सामने हमला बोल दिया। कलेक्ट्रेट रोड पर खुशबू व इंतजार ने विकार को लोहे की राड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने भाई-बहनों को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। इसी बीच हमले में हिना की नाक कट गई। मारपीट में इंतजार भी घायल हो गए हैं। इसके बाद विकार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला अस्पताल चिकित्सक ने तीनों घायलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया हैं। विकार गंभीर हालत बनी हुई हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!