Breaking News

समझौते के नाम पर पेशकार ने पीड़ित से लिए रुपये-वीडियो वायरल

 

शपथ पत्र के नाम पर उससे दो हजार मांगे गए थे,

लेकिन 1800 रुपये मे हुवा सौदा तय

बाराबंकी, । मुकदमा में समझौता कराने के नाम पर सीओ फतेहपुर के पेशकार ने कार्यालय में पीड़ित से 1800 रुपये ले लिए। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाेने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मामले की जांच शुरू करा दी है। इसमें पेशकार पर निलंबन की कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।वायरल वीडियो क्षेत्राधिकारी फतेहपुर का बताया जा रहा है। इसमें पेशकार भोला पाठक के पास पिपरसंड गांव के पूर्व प्रधान जय करन पहुंचते हैं। वह उन्हें पहले कुछ रुपये देते हैं। इस पर पेशकार ने रकम कम होने की बात कहते हुए दूसरे दिन आने को कहा। उसी समय 1800 रुपये प्रधान ने पेशकार की टेबल पर रखते हुए पीड़ित के गरीब होने का हवाला दिया तो पेशकार ने सहमति दे दी। हालांकि, वह मुकदमा लिखाकर समझौता करने पर सवाल करते भी दिख रहे हैं।दरअसल, चार अप्रैल 2022 को बड्डूपुर थाना के ग्राम पिपरसंड के वृद्ध राम लाल डंपर की चपेट में आकर घायल हो गए थे। उनके पुत्र संदीप ने डंपर नंबर पर मुकदमा कराया था। इस प्रकरण में संदीप और उसके भाई प्रदीप को डंपर मालिक ने उपचार के लिए रुपये देकर समझौता कर लिया। सात अप्रैल को प्रदीप मुकदमा खत्म कराने और कोई कार्रवाई न कराने का शपथ पत्र देने गया था। इस शपथ पत्र के नाम पर उससे दो हजार मांगे गए थे, लेकिन 1800 रुपये देने पड़े। वहीं एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोपित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!