खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बाराविरवा सब्जी मण्डी में दबंगों ने रंजिश के चलते एक युवक को जमकर लाठी डंडे से पीटाई करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। चोटिल बेटे का इलाज कराने के उपरांत पिता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के गीतापल्ली हसनापुर तिराहा निवासी राजकिशोर मिश्रा ने बताया कि बीते 18 जुलाई की रात्रि करीब 12.30 बजे बाराबिरवा स्थित सब्जी मण्डी उनका बेटा उत्पल मिश्रा गया था । जहाँ पहले से मौजूद सोना कश्यप, सागर कश्यप पुत्र बलवन्त कश्यप ने रंजिश के चलते अपने दो अन्य अज्ञात साथियों संग मिलकर उनके बेटे की लाठी डंडे से पिटाई करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। पिटाई से उनका बेटा गंभीर रूप से चोटिल हो गया जिसका इलाज नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में कराने के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि दुकान के पुराने विवाद को लेकर उक्त लोगों ने उनके बेटे उत्पल मिश्रा को गाली गालौज दी । जिसका विरोध करने पर दबंगों ने उनके बेटे की लाठी डंडे से पीटाई करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी है। जिससे उनके बेटे के शरीर में जगह जगह काफी चोटे भी आई है ।



