खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| पीजीआई पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के वृन्दावन नहर के पास चेकिंग अभियान चला चोरी की बाइक संग दो पेशेवर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है | जिनके खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है l
पीजीआई कोतवाली प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वृन्दावन नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया | पुलिस की चेकिंग चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक समेत पकड़ लिया | गिरफ्त में आये शातिरों ने अपना परिचय अर्जुन शुक्ला पुत्र त्रिवेणी शुक्ला निवासी सेक्टर 5 तेलीबीग थाना पीजीआई व सोनू कोरी पुत्र स्व रामदीन निवासी गाँधीनगर तेलीबाग जनपद लखनऊ के रूप में देते हुए कबूल किया है कि बरामद बाइक मंगलवार की शाम उतरेठिया एटीएम के पास से चोरी किया था जिसका मुकदमा वाहन स्वामी की शिकायत पर स्थानीय थाने पर दर्ज है | गिरफ्त में आया सोनू कोरी पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ आशियाना थाना और पीजीआई थाने में कई चोरी के मुकदमा एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चूका है जिसके खिलाफ पीजीआई थाने द्वारा गैंगेस्टर की भी कार्यवाई की जा चुकी है | गिरफ्त में आये दोनों शातिरों पर चोरी की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
