पुरवा-उन्नाव:- सोमवार को विकासखंड असोहा तहसील पुरवा के प्राथमिक विद्यालय अभूषा में शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली और जन जागरूकता का प्रयास किया। बच्चों ने रैली के माध्यम से शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली में बच्चों ने बड़े जोर शोर के साथ गांव में भ्रमण कर नारे लगाए। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में पंजीयन बढ़ाने और विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को दोबारा पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल करने की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरूकता के लिए बच्चे शिक्षक मिलकर रैली भी निकाल रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शोभना शर्मा, शिक्षामित्र स्नेहलता तिवारी, जितेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट मो० अहमद , चुनई पुरवा उन्नाव
