रायबरेली – स्थानीय ब्लॉक के बेलाही गांव में नवनिर्मित मंदिर में 11 अप्रैल से रामकथा का आयोजन प्रारम्भ है श्री श्री 108 सुग्रीवानंद जी महाराज के मुखारबिंद से, तेजस्वी संगठन द्वारा जनपद में मंदिर नवनिर्माण व जीर्णोद्धार हेतु तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया है। संगठन द्वारा जनपद में 3 मंदिर निर्माण हेतु कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत वेलाही गांव में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद पाण्डेय व प्रबंधक इंदिराचरण पाण्डेय एवं ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर निर्माण का कार्य समपन्न हो चुका है जिसके उपलक्ष्य में परमपूज्य श्री श्री 108 सुग्रीवानंद जी महाराज काशी के मुखारबिंद से श्री राम कथा का श्रवण व पूज्य आचार्य दयाशंकर शुक्ल जी के दिशानिर्देश में 14 को कलस जल यात्रा व नगर भ्रमण, 15 को मंडप प्रवेश एवं पूजन अर्चन व 16 को प्राणप्रतिष्ठा व प्रसाद वितरण, तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति द्वारा सभी ग्राम, क्षेत्र, वासियों से आग्रह किया गया है को उपर्युक्त समय पर उपस्थित हो कर पूज्य महाराज जी के मुखारबिंद से दिव्य कथा का श्रवण कर अपने को कृतज्ञ करें व सनातनधर्म के अनुयाइयों को कृतार्थ करें।