मोहनलालगंज लखनऊ
शनिवार को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल गंज द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आरंभ प्राथमिक विद्यालय मोहनलाल गंज प्रथम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने की। कार्यक्रम में न्याय पंचायत मऊ के सभी नवप्रवेशी बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों व अभिभावकों की उपस्थिति में रैली निकाली
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा क्षेत्र के सभी अभिभावकों से 6 वर्ष पूरे कर चुके बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराने की अपील की और बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए इसी तरह अन्य न्याय पंचायत के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में अध्यापक मधुसूदन त्रिवेदी , भूपेश ओझा , अर्चना सिंह , अंजू सिंह, श्रद्धा त्रिपाठी, सीमा यादव, रेखा कन्नौजिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
