Breaking News

यूपी एसटीएफ ने नकली नोटों के सौदागर को केरल में दबोचा

प्रयागराज, । नकली नोट के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाला मास्टरमाइंड दीपक मंडल आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। वह नकली नोट की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने केरल के त्रिवेंद्रम स्थित गांधी पार्क के पास छापेमारी कर दीपक को दबोचा। उसके पास मोबाइल, आधार कार्ड और नकदी बरामद किया गया है। अभियुक्त कीडगंज थाने से वांटेड था और गिरफ्तारी के बाद उसे यहीं दाखिल किया गया है।एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार का कहना है कि दीपक मंडल पुत्र काशीराम पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र स्थित जयनपुर गांव का निवासी है। वह करीब 14 साल से भारतीय जाली मुद्रा की सप्लाई उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में कर रहा था। शुरुआत में वह अपने पड़ोसी गांव के लट्ट शेख से नकली नोट लेकर तस्करी के जरिए यूपी समेत अन्य राज्यों में पहुंचाता था। मगर बाद में वह खुद नाव से नदी पार कर बांग्लादेश जाता और नकली नोट लेकर आने लगा। दो माह पहले इसी गैंग के सदस्य नवाबगंज निवासी 50 हजार के इनामी रामू साहू को कीडगंज थाना क्षेत्र में गिरफ्तार करते हुए नकली नोट बरामद की गई थी। उसने बताया था कि दीपक से 50 हजार रुपये के असली नोट के बदले एक लाख के नकली नोट लाकर सप्लाई करता था। फिर उसी के बयान के आधार पर दीपक को उस मुकदमे में वांटेड किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पश्चिम बंगाल से केरल भाग गया था, जहां टीम भेजकर उसे पकड़ा गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!