लगभग दस लाख किमत की ज्वैलरी व हजारो रूपए नगदी हुई चोरी,
अधिकारी ने नौकरानी व सुरक्षा गार्ड पर लगाया चोरी का आरोप,
पीड़िता की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज ,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मालकिन ने अपने घर पर काम करने वाली नौकरानी व सुरक्षा गार्ड पर कीमती गहने व नकदी चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित2/222 सेक्टर जी एलडीए कालोनी में खेल विभाग से सेवानिवृत्त 70वर्षीय ऊषा सिंह पत्नी स्व विनोद कुमार अकेली ही रहती है जबकि उनके बच्चे बाहर रहकर कार्यरत है।पीड़िता ने अपनी नौकरानी प्रीती मूल निवासी सफीपुर उन्नाव व कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड सुरज पर घर से किमती आभूषण व 80 हजार रुपए नकदी चोरी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपीयो का तलाश किया जा रहा है। वही पीड़िता का आरोप है कि कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने उसे पीड़िता की देखभाल के लिए काम पर रखवाया था लेकिन वह घर से छोटी मोटी चोरी करने लगी थी जिस कारण उसे बीते 26 जनवरी को नौकरानी को काम से निकाल दिया धा । ऊषा सिंह के मुताबिक वह बीते दो दिन पूर्व एक मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए घर में रखी अलमारी खोली तो अलमारी में रखे सोने के आभूषण व नगदी गायब थे। नौकरानी पर शक जाहिर करते हुए नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के मुताबिक नौकरानी ने उसके घर से लगभग दस लाख किमत की ज्वैलरी व 80 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए है।