संवाददाता गौतम सिंह यादव
नगराम , लखनऊ । करोरा बाजार स्थित राम-जानकी दरबार में हो रहे विशाल शत् चण्डी महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने हवन कुंड की परिक्रमा लगाई । तत्पश्चात सभी भक्तों ने यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया ।
शुक्रवार को सात दिवसीय यजमान भक्तगण गिरीश त्रिवेदी , दीपक तिवारी , गुड्डू मिश्रा, रामेंद्र चौरसिया, गरीबे चौरसिया मुख्य यजमान सहित एक दिवसीय यजमान नीरज त्रिवेदी , चुन्नू तिवारी , मधु तिवारी सहित छोटू पांडेय रहें । वही हवन कुंड की रात्रि के परिक्रमा में अनुपम शुक्ला , पुष्कर अवस्थी , ललित द्विवेदी , आशीष तिवारी , सुनील तिवारी , कुलदीप शर्मा सहित सैकड़ों भक्तों ने शत् चण्डी महायज्ञ के हवन कुंड की परिक्रमा लगा कर यज्ञ सम्राट स्वामी का आशीर्वाद लिया । यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द ने बताया कि ने बताया कि इस इस विराट शत् चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति 10 अप्रैल को होगी। दिन सोमवार 11 अप्रैल को भक्त गणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
