15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
हरदोई, । मल्लावां क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को सरेशाम ज्वैलर्स से तमंचे के बल पर 15 किलो चांदी लूट ली। बदमाशों के साथ एक कार भी थी। चांदी लूटने के बाद सभी बदमाश तिरवाकुल्ली की तरफ भाग गए। मौके पर पहुंची ने पूरी जानकारी ली।मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मुचुआपुर निवासी उमेश कुमार की मटियामऊ चौराहा पर उमेश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। दुकान पर ही गांव का बबलू काम करता है। मंगलवार की शाम वह दुकान बंदकर बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे। बबलू भी उनकी मोटर साइकिल पर ही था। जैसा कि उमेश कुमार ने बताया कि मटियामऊ से तेरवाकुल्ली मार्ग पर कुछ आगे मजार और विद्यालय के बीच एक बाइक पर तीन लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक को आगे लगाकर उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, उन लोगों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया। उनके साथ में एक लग्जरी कार भी थी।बाइक सवार बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग छीन लिया। बैग में पुरानी और नई मिलाकर 15 किलो चांदी थी। चांदी लूटने के बाद बदमाश तिरवा कुल्ली की तरफ भाग गए। बदमाशों के भाग जाने के बाद उसने पुलिस और स्वजन को सूचना दी, जिसके बाद सभी पहुंच गए। बदमाश जिस तरफ भागे थे, उसमें एक मार्ग कन्नौज और एक बिलग्राम की तरफ जाता है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश हो रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीम लगाई गई है।
