लोगों ने दबोचकर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया
तीसरे बदमाश को पुलिस ने टेंपो सहित गिरफ्तार किया
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़, । हरदुआगंज कस्बा क्षेत्र में इन दिनों सरेराह लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे बेख़ौफ़ लुटेरों पर पुलिस के बजाय जनता भारी पड़ रही है। रविवार सुबह एक रामघाट रोड पर टेंपो में सवार होकर आए तीन बदमाशों ट्रक चालक से नगदी व जेवर लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने दबोचकर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया, जबकि तीसरे बदमाश को टेंपो सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद फतेहपुर निवासी रामप्रसाद पुत्र शिवप्रसाद ट्रक चालक है, शनिवार रात्रि में आए रामप्रसाद ने रामघाट रोड पर गांव सफेदपूरा के निकट एस्सार पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर ट्रक रोका था। राम प्रसाद के अनुसार सुबह आठ बजे के करीब वह पानी पीने ट्रक से उतरकर नीचे आए तभी एक टेंपो पास आकर रुका, जिसमें से निकले तीन बदमाशों ने घेरकर जबरन जेब में रखे 1500 रुपये व सोने के कुंडल व चांदी की पायजेब निकालकर भागने लगे। शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सलमान पुत्र गुड्डू निवासी गली नंबर एक तंदूर वाली गली जीवनगढ़ थाना क्वार्सी अलीगढ़ व खुर्शीद पुत्र शाहबुद्दीन निवासी निशातबाग चार खम्भा क्वार्सी अलीगढ़ को दबोच लिया। जिनके पास लूटा हुआ माल भी बरामद हो गया।एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि फरार हुए तीसरे बदमाश आदिल निवासी निशातबाग क्वार्सी को टेंपो सहित रास्ते से दबोचकर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।