खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक ने सगाई के बाद कार की मांग पूरी न होने पर सगाई तोड़ दी और फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेटी को मंडप से अगवा कर लेने की धमकी देने लगा | दहशत में आये परिवार ने आरोपित के खिलाफ आशियाना थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में रहने वाला अजहर अली पुत्र असगर अली का विवाह सालेह नगर क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम कर्मी की पुत्री से तय था और बीते अप्रैल माह में सगाई की रस्म अदा हुई थी | आरोप है कि सगाई के बाद आरोपित और उसकी बहन अक्सर उनके परिवार में फोन कर उनकी बेटी और परिवारीजनों से बातचीत किया करते थे | बीते 26 अगस्त को आरोपित फोन पर शादी में कार की मांग करने लगा जिसपर उन्होंने अपनी असमर्थता जताते हुए मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया | इस पर आरोपित आवेश में आ गया और फोन पर ही भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और सगाई तोड़ दी साथ ही धमकी देने लगा कि तुम्हारी बेटी की शादी कहीं नहीं होने देंगे उसे बदनाम कर देंगे और मेरिज हल से उठा ले जायेंगे | आरोपित के इस कृत्य से पूरा परिवार दहशत में आ गया और भय वश युवती के छोटे भाई बहन भी स्कूल जाना बंद कर दिए | युवती के माँ की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है |