जनपद रायबरेली के कप्तान की चौखट से मायूस होकर लौटी मृतिका की मां
रायबरेली पुलिस ने सास ससुर दामाद को भेजा जेल लेकिन हत्या की साजिश रचने वालों पर आखिर क्यूं मेहरबान है रायबरेली पुलिस क्यूं नहीं हो रही है बाकी नामजद आरोपितों कि गिरफ्तारी
ख़बर दृष्टिकोण
रिपोर्ट सुरेंद्र प्रजापति
जनपद रायबरेली।थाना बछरावां जिला रायबरेली तारावती पत्नी राम सागर निवासिनी गराकम नटौली थाना निगोहा जनपद लखनऊ। तारावती ने अपनी लड़की कोमल की शादी दिनांक 31.10.2023 को गोलू पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम चुरूआ चौराहा थाना बछरावों जनपद रायबरेली के साथ हिंदू रितिरिवाज से किया था, शादी के बाद से ही कोमल की ससुराल के लोग गोलू पुत्र राम सजीवन (पति) राम सजीवन (ससुर) पुत्र राम खेलावन, सियारानी पत्नी राम सजीवन (सासु) लवकुश पुत्र बुद्धा (नन्दोई) नीतू पत्नी लवकुश (ननद) निवासी जलालपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली, मनीषा पति अज्ञात नन्द निवासिनी बगाही थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली, लछिमन पुत्र राम कुमार (देवर), पवन पुत्र राम सजीवन निवासी चुरूआ चौराहा थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली दहेज में अपाची मोटर साइकिल, सोने की चेन व एक लाख रूपये नकद की मांग करते थे तथा इसी दहेज की माँग को लेकर उपरोक्त सभी लोग तरह तरह की यातनाए देते थे। कोमल जब भी मायके आती उपरोक्त सारी बाते हम लोग से बताती थी। हम सभी लोग समझा बुझाकर भेज देते थे। इसी दहेज की मांग को लेकर दिनांक 19.9.2024 को समय करीब 8 बजे सुबह उपरोक्त सभी लोगो ने जहर देकर कमरे में फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया। सूचना पर परिवार के लोग गुड़िया, केशन कुमारी, शिमला, राकेश गये तो पता चला कि उपरोक्त सभी लोग कोमल को लेकर बछरावाँ गये है बाद में पता चला कि कोमल को हरिकंश गढ़ी के विद्या अस्पताल में भर्ती किया है जहां पर दिनांक 23.9.2024 को समय करीब 2 बजे कोमल की मृत्यु हो गई है। उक्त साजिश करता मुख्य राजू गोलू का रिश्तेदार जो पुरसैनी थाना मोहन लाल जिला लखनऊ का निवासी है। उपरोक्त प्रतिपक्षी गण ने दहेज के लिए मेरी पुत्री कोमल की हत्या कर दी है।
पुलिस ने पति सांस दामाद को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है
मृतिका की मां जब रायबरेली के कप्तान से न्याय की गुहार लगाने गई तो कप्तान ने उल्टा ही लौटाया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है अब बाकी लोगो कि गिरफ्तारी नहीं की जाएगी महिला का आरोप है कि आखिर साजिश करता पर क्यूं महरबान हैं कप्तान, रायबरेली पुलिस क्यूं नही कर रही है गिरफ्तारी क्या किसी सफेद पोश के दबाओ का शिकार हो रही है रायबरेली पुलिस
मृतिका की मां ने कहा कि अगर मेरी बेटी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार नही क्या तो मुख्यमंत्री के यहां जाकर आत्मदाह कर लूंगी