बरामद की 13 किलो अफीम
जिसमे दो तस्कर उत्तराखंड व दो बरेली जिले के रहने वाले
बरेली, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर में एसटीएफ बरेली ने एसओजी व रामचंद्र मिशन पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे दो तस्कर उत्तराखंड व दो बरेली जिले के रहने वाले है। तस्करों के पास से 13 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है।मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रविवार को बरेली एसटीएफ के निरीक्षक अजयपाल सिंह को सूचना मिली कि बिहार से चार तस्कर अफीम लेकर आ रहे है। उन्होंने एसपी एस आनंद को इसकी सूचना दी।एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ के साथ एसओजी व रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस को भी लगा दिया। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खन्नौत नदी के पुल के पास घेराबंदी कर कार से आ रहे तस्करों को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से 13 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई।पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अवतार सिंह, इसी थाना क्षेत्र के पढेरी गांव निवासी बलवीर सिंह, बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शेखपुर दक्षिणी मोहम्मदपुर चौराहा निवासी कासिब व इसी थाना क्षेत्र के खकई गांव निवासी खूबकरन बताया। एसपी एस आनंद ने बताया कि तस्कर बिहार से अफीम लेकर उत्तराखंड जा रहे थे। सभी के अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।