सहारनपुर,। शनिवार सुबह बेहट क्षेत्र में शाकंभरी मार्ग स्थित सेंट थामस स्कूल की बस सामने से आ रहे वाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कुछ ही दूरी पर स्कूल होने के कारण स्टाफ मौके पर पहुंच गया और बच्चों को अपने साथ ले गया।शाकंभरी मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सेंट थामस स्कूल है। शनिवार सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी स्कूल से 200 मीटर पहले बस के सामने अचानक एक वाहन आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे से घबराए बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चालक व राहगीरों ने आपातकालीन द्वार से बच्चों को बस से उतारा। हादसे में बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलने पर कुछ अभिभावक मौके पर पहुंच गए। 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक वहां से सभी लोग जा चुके थे। बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्च चोटिल हो गए, जिनका निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। उधर, इस संबंध में स्कूल प्रबंधक आयुष मलिक का कहना है कि सामने से आ रहे वाहन को बचाते हुए बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी। चालक व बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है।