पुलिस की सूचना पर पहुंचे घरवालों ने शव की शिनाख्त की
प्रयागराज, । पांच दिनों से लापता 40 वर्षीय दवा कारोबारी अमित सिंह की रविवार शाम यमुना में लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मुट्ठीगंज पुलिस की सूचना पर पहुंचे घरवालों ने शव की शिनाख्त की। अतरसुइया थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाले अमित सिंह मेडिकल स्टोर चलाते थे।बताया जाता है कि करीब पांच दिन पहले वह घर में झगड़ा करके बाहर चले गए थे। इसके बाद लौटकर नहीं आए। इससे परेशान परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब अतरसुइया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी अपने स्तर पर तलाश शुरू की। मगर रविवार शाम मुट्ठीगंज के गऊघाट स्थित एक मंदिर के पास उनकी लाश यमुना में मिली। नाविकों के बताने पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थित और साफ होगी।
