हताश निराश महिला कि जब कहीं नहीं गई सुनी तो आत्मदाह के लिए पहुंची भाजपा कार्यालय
संवाददाता आशुतोष द्विवेदी
लखनऊ, लखनऊ के भाजपा कार्यालय के सामने पीड़ित महिला द्वारा आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रामप्यारी आज अचानक भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह करने पर रोकने का काम किया. पीड़ित महिला ने विधानसभा के सामने भाजपा मुख्यालय के गेट के सामने मिट्टी का तेल डाल लिया था. जैसे ही आत्मदाह करने का प्रयास किया तो मौके से पुलिस पहुंचकर बीच बचाव करते हुए महिला को रोका. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके बेटे को गोसाईगंज पुलिस द्वारा जबरदस्ती जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा बेकसूर है.
आपको बता दें कि बीते 4 दिन पहले गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मोहित गौतम और उसका साथी पंकज यादव के द्वारा नाबालिक लकी नाम की युवती निवासी थाना वजीरगंज , दाउदनगर के साथ नशीले पदार्थ खिलाकर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने का प्रयास किया .जिसमें उनके अन्य साथी भी इस काम में जोर जबस्ती करने में सहयोग किया. जिसको लेकर पीड़िता लकी के परिजनों ने इसको लेकर गोसाईगंज पुलिस को शिकायत की जिस को संज्ञान में लेते हुए गोसाईगंज पुलिस ने धारा 328, 308 के तहत मोहित गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .वही उसका मुकदमे में नामजद साथी पंकज यादव और अन्य सहयोगी फरार चल रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.वहीं दूसरी तरफ मोहित गौतम की मां रामप्यारी निवासी सुशांत गोल्फ सिटी रानीखेड़ा के रहने वाले हैं. जिन का आरोप है कि उनके लड़के को पुलिस ने बेकसूर फंसा दिया है. जिसको लेकर एकाएक आज विधानसभा के सामने भाजपा मुख्यालय के गेट के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने आत्मदाह करने से रोका.
हजरतगंज थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय के सामने अचानक एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी के तेल डालिए, और आत्महत्या करने के प्रयास किए. जिसके पास मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी के मदद से बीच-बचाव किया गया. वही महिला को समझा-बुझाकर हजरतगंज महिला थाने लाया गया है. और उनको समझा बुझाया जा रहा है ,और काउंसलिंग की जा रही।
