आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आठ माह पूर्व अपनी कार बेचीं थी जिसका आधा पैसा खरीदार ने ऑनलाइन माध्यम से दिया था और बकाया पैसा गाड़ी ट्रांसफर के बाद देना तय हुआ था लेकिन लम्बा समय निकल जाने के बाद भी बकाया पैसा न मिलने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के मकान संख्या 324 ई आशुतोष नगर में रहने वाले युवक ऋषु मेनन पुत्र विजय कुमार के मुताबिक उसने बीते 11 नवम्बर 2022 को 50, शुकुल पुर इलाहाबाद प्रयागराज निवासी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अमरेश चन्द्र मिश्र को अपनी सीएमवी कार नम्बर यूपी 78 सी यू 7209 एक लाख दस हजार मे बेचा था। आरोप है कि खरीददार ने खरीदी गई कार का कुल आनलाइन भुगतान 60 हजार रुपये किया था और शेष रकम 50 हजार रुपये वाहन ट्रांसफर के समय देने की बात हुई थी लेकिन आरोपी कार खरीददार वाहन ट्रांसफर के लिये परिवहन कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहा है और न ही बकाया पैसा दे रहा है | पिछले करीब 8 माह से लगातार परेशान करने के साथ खरीदा गया वाहन भी वापस नहीं कर कर रहा है । जिसके चलते आरोपी से तंग आकर पीडित ने स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |