दूसरा गंभीर रूप से घायल हॉस्पिटल में भर्ती
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
अलीगढ़, । हरदुआगंज कस्बा थाना क्षेत्र के छर्रा-अलीगढ़ रोड पर शेखाझील के निकट खेत से बाइक लेकर निकल रहे बाइक सवार युवकों को ईंट भरे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जाता है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। जानकारी के मुताबिक गांव भवनखेड़ा निवासी किसान राजकुमार का शेखाझील के पास स्थित उर्मिला आइस एन्ड कोल्ड स्टोर के सामने खेत है, जिसमें फसल की कटाई चल रही है। दोपहर 12:15 बजे के करीब राजकुमार का बेटा पवन खेत से एक अन्य युवक को बाइक पर बैठाकर चला, जैसे ही बाइक रोड पर चढ़ी तभी छर्रा की ओर से तेज गति से आ रहे ईंट भरे ट्रैक्टर बाइक को टक्कर मारते हुए, रोड किनारे गड्ढे में जा पलटा, वहीं गंभीर रूप से घायल पवन 20 वर्ष की मौत होने की सूचना है जबकि दूसरे युवक को नाजुक हालत में जेएन मेडिकल भेजा गया है। ट्रैक्टर में क्षमता से ज्यादा ईंट भरी होना हादसे का कारण मानते हुए ग्रामीण गुस्से में हैं।
