Breaking News

मथुरा में पहुंचे सैनिक संस्कार फाउंडेशन अध्यक्ष फौजी एलएस यादव युवाओं में छाया खुशी का माहौल 

 

 

 

सैनिक संस्कार फाउंडेशन आगरा में निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे फौजी एलएस यादव

 

 

आगरा। आज देवलाल सिंह ने फौजी एलएस यादव के नेतृत्व में रखी युवाओं की प्रतियोगिता जिसमें युवाओं ने आठ सौ मीटर और चार मीटर दौड़ के साथ साथ कबड्डी और कुश्ती मैं युवाओं और छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पीगरी गांव मथुरा के रहने वाले युवा पी.के. भगेल ने आठ सौ मीटर दौड़ दो मिनट दस सेकंड और 400 मीटर दौड़58 सेकंड में पार कर जीत हांसिल की और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं और छोटे बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनको पुरस्कार भी दिया गया।

और फौजी एल एस यादव ने बताया कि गांव के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है सिर्फ उनको मोटिवेट करने की जरूरत है और हम अपनी टीम के साथ गांव गांव युवाओं को मोटिवेट भी करते रहते हैं और देश भक्ति के प्रति प्रेरित भी और आज गांव मेघपुर में युवाओं को मोटिवेट करते हुए फौजी ने कहा जो तुम सोचते हो वह हो जाओगे यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो तुम कमजोर हो जाओगे अगर खुद को ताकतवर सोचते हो तुम ताकतवर हो जाओगे और कहा अपनी सोच को कभी गिरने मत देना हमेशा सोच ऊंची रखना और अपना गोल मजबूत रखना और अपने लक्ष्य की तरफ चलते रहो और जितनी कड़ी मेहनत करोगे उतना ही आगे बढ़ोगे और कहा आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है और एक मेहनत ही है जो कि किस्मत के बंद दरवाजों को भी खोलदेती है और कहा आप युवाओं में तो वो शक्ती है कि पत्थर को फूल बना देंगे और दरिया में आग लगा देंगे

आप वही युवा हो जो तूफानों में भी चिराग जला देंगे ऐसा ही नहीं फौजी एल एस यादव ने कहा हम युवाओं के साथ हैं और रहेंगे फौजी यादव का कहना है कि हमारी आवाज राज्य सरकार केंद्र सरकार तक पहुंचे और सैनिक संस्कार फाउंडेशन को मजबूती दे जिससे कि युवाओं का भविष्य अच्छा बन सके और देश का नया भविष्य तैयार हो।।

 

 

उपस्थित रहे

 

 

फौजी एलएस यादव अध्यक्ष सैनिक संस्कार फाउंडेशन आगरा देवलाल सिंह, झम्मन गुरूजी, चंदन यादव,मुरारी,पवन बघेल,लखन बघेल,कृष्णा बघेल,कृष्णा बघेल,राहुल सिंह,पुनीत,विवेक कुमार,संजय सिंह, रोहित भगेल, सोनू (कमांडो)योगेश,उमेश,विशाल,ललित, नवली,नरेंद्र, पीकेस कुश्ती विजेता,मोहित,कुमार,कपिल,विष्णु,कोटल्या आदि प्रतियोगिता में शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!