Breaking News

बारिश से मकान हुए धरासायी सड़को पर गिरे पेड़

 

 

रायबरेली।लगातार हो रही बरसात के चलते जहां कई कच्चे मकान धाराशाई हो गये, तो वहीं बरसात के साथ चल रही तेज हवाओं के चलते कई पेड़ गिर गये। जिससे देर रात से ही विद्युत व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ मार्गों पर आवागमन बाधित रहा। वहीं क्षेत्र के गांवों में घरगिरी की सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार ने क्षेत्र भ्रमण कर घरगिरी के पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई।बताते चलें कि गुरुवार की सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बरसात शाम होते-होते पूरे शबाब पर पहुंच गई और थमने का नाम नहीं ले रही। जिससे क्षेत्र के कई कच्चे मकान धाराशाई हो गये तो वहीं बारिश के साथ ही साथ चल रही तेज हवाओं ने दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया। क्षेत्र के जमुरवां गांव में आशीष कुमार पुत्र राममनोहर व अवधेश पुत्र शीतला प्रसाद, पारा कला में ओमप्रकाश पुत्र माताबदल,सारीपुर में रोहित अवस्थी पुत्र रामकुमार व गंगा विशुन,अतरेहटा में राम औतार पुत्र बैजनाथ, मोतीलाल पुत्र जगदीश मौर्य, शांति पत्नी शिव कुमार दीक्षित, अरविंद पुत्र राम किशोर के कच्चे मकान धाराशाई हुए हैं। डीहा, नरई मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में प्रेमलाल का कच्चा मकान गिरने से उसकी बच्चियां आशा,निशा, केतकी व लड़का चंदन मलबे में दब गए। गांव वालों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर वापस भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, कानूनगो श्रीकांत पांडे, लेखपाल विपिन मौर्या ने तिरपाल व राशन किट उपलब्ध कराने के साथ ही घरगिरी से हुई क्षति का आंकलन किया। वहीं सदर तहसील के बैखरा में भाईलाल पुत्र छीटूपाल का भी कच्चा मकान जमींदोज हो गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!