रात चोर मंदिर में घुसे पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया
वाराणसी, । रविवार की तड़के करीब पांच बजे एक चोर ने महिषासुर मर्दिनी मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से मूर्ति के चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। मौके पर सीसीटीवी में सुबूत दर्ज होने के बाद भी आरोपित की शिनाख्त दोपहर तक नहीं हो सकी थी। इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंंपी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैनी स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर में विराजमान दुर्गा माता की मूर्ति से चोरों ने शनिवार की रात में चांदी का मुकुट चुरा लिया। काशी के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में शुमार इस मंदिर से माता के विग्रह से मुकुट के साथ ही चांदी का हार नथिया चोरी हो जाने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पैदा हो गया। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी संजय पांडेय मंदिर में ही स्थित एक कमरे में सोए थे। रात में चोर मंदिर में घुसे और पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया।इसके बाद इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी रमाकान्त दुबे और अस्सी चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने पहुंचकर जांच आरंभ कर दी । पुलिस के अनुसार चोरी का जल्द खुलासा हो जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जारही है। वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुसकर चोरी करने की घटना कैद हो गई है। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा। इस बीच देवी के मस्तक के खाली होने से भक्तों ने दूसरा नया चांदी का मुकुट पहना दिया। गौरतलब है कि लोलार्क कुंड के पास स्थित यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां नवरात्र के दिनों में हजारों भक्त दर्शन करते हैं।