युवक व दो दोस्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वजनों को बुलाकर पुलिस युवती को उसके गांव भेज दिया
प्रयागराज, । सोनभद्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर प्रयागराज बुलाकर वादे से मुकरना एक युवक व उसके दो दोस्तों को काफी भारी पड़ गया। युवकों की नीयत भांपकर युवती ने शोर मचाया और पुलिस को खबर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला प्रयागराज में का है।सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र की एक युवती के पिता का निधन हो गया है। वह घर में अपनी मां व परिवार के अन्य सदस्य के साथ रहती है। उसकी दोस्ती हिमांशु पटेल नामक युवक से हुई। युवती का आरोप है कि हिमांशु कुछ दिन पहले उसे अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज ले आया। उसे शादी करने की बात कहकर प्रयागराज हिमांशु ले आया था। यहां आने के बाद उसने शादी करने से इंकार करते हुए उसे एक होटल के पास ले जाया गया। इसके बाद ट्रेन से मुंबई ले जाने की तैयारी करने लगे।युवकों की मंशा भांप कर युवती ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर वहां कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद तीनों युवकों और युवती को थाने ले जाया गया। वहां युवती की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु पटेल, रामदास और योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद स्वजनों को बुलाकर पुलिस युवती को उसके गांव भेज दिया गया।
