Breaking News

फायर सर्विस प्रभारी ने ग्रामीणों को आग से बचाव की दी जानकारी

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । फायर सर्विस स्टेशन मिश्रित में तैनात फायर सर्विस प्रभारी राज बहादुर दुबे एवं फायर सर्विस यूनिट द्वारा ग्रामीणों को आकस्मिक आग से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया । इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिस्तर पर लेट कर सिगरेट बीड़ी का प्रयोग न करें । बिना बुझाए सिगरेट बीड़ी के टुकड़ों को इधर-उधर न फेंके । माचिस को बच्चों की पहुंच से दूर रखें । भोजन बनाने के बाद चूल्हे के ईंधन को पूरी तरह से बुझा दें । भोजन बनाते समय शरीर पर पहने हुए कपड़ों से बर्तन न उतारे । जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न डालें । मोमबत्ती , चिराग आदि उचित स्थान पर ही रखें । त्यौहारों के अवसर पर बच्चे पटाखा आदि सुरक्षित स्थान पर छुड़ाएं । हो सके तो एक बाल्टी पानी भरकर अवश्य रख ले । घर में कटे-फटे बिजली के तारों की मरम्मत करा कर रखें । गैस सिलेंडर में जरा भी लीकेज होने पर आग का इस्तेमाल न करें । और गैस कंपनी को सूचित करें । रात में सोने से पहले गैस सिलेंडर व बल्ब बंद करना मत भूले । गैस की रबर पाइप अधिक पुरानी होने पर चेंज करा दें । एक ही कमरे में गैस चूल्हा , अंगीठी , स्टोव का एक ही समय प्रयोग न करें । गैस सिलेंडर सदैव खड़ा रखें । फायर सर्विस यूनिट मिश्रित द्वारा इस तरह की तमाम जानकारी ग्रामीणों को देकर जागरूक किया गया ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!