रस्सी तैयार करते समय मशीन में दुपट्टा फंसने से हुई घटना
बागपत, । चारपाई के बान (रस्सी) तैयार करते समय मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक छाया हुआ है। ग्राम सैड़भर निवासी महबूब ने अपने मकान में बान तैयार करने की मशीन लगा रखी है। स्वजन के अनुसार शुक्रवार देर शाम महबूब की पत्नी 35 वर्षीय शमा मशीन से बान तैयार कर रही थी। महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया। महिला की चीख सुनकर स्वजन वहां पहुंचे और मशीन बंद कर महिला के दुपट्टे को मशीन से हटाया। तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। स्वजन महिला को बालैनी के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित किया। गमगीन माहौल में महिला के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया।
