गोरखपुर, । बस्ती, गोरखपुर व महराजगंज से वाहन चुराकर नेपाल में बेचने वालों का एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस गिरोह ने भारत से लेकर नेपाल तक अपना जाल बिछा रखा है। गिरोह के सदस्य यहां वाहन चोरी करते हैं और उसके बाद उसे रेलवे पार्किंग स्टैंड, रोडवेज स्थित वाहन स्टैंड, बीआरडी मेडिकल कालेज वाहन स्टैंड में खड़ा करते थे और मौका देखकर उसे नेपाल भेज देते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की आठ बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस आरोपितों के दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर हैं। यह गिरोह बाइक चोरी करने के बाद उसे अगले चार- पांच दिनों तक किसी स्टैंड में रख देते। चार-पांच दिन बाद जब मामला कुछ शांत होता तो यह बाइक को अपने साथियों के माध्यम से नेपाल भेज देते थे। कैंट पुलिस पावर हाउस कालोनी मोहद्दीपुर के पास गश्त पर थी। इस दौरान उसने अयोध्या के कैंट थाने के शहादतगंज निवासी हंसराज निषाद, गोरखपुर के हरपुर बुदहट के सुरस देवरिया निवासी अनिकेत राय, नेपाल के नवलपरासी जिले व थाने के उरवच निवासी दीनानाथ तीन वाहनों से आते दिखे। पुलिस को देखकर तीनों कुछ घबराए से दिखे। पुलिस ने उन्हें जब रोककर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि तीनों बाइक चोरी की है और तीनों शातिर चोर हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गोरखपुर बस स्टैंड व मेडिकल कालेज स्टैंड से चोरी की पांच और बाइकें बरामद कीं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि इनके दो साथी आकाश और कुलदीप नेपाल के रहने वाले हैं। वह बरगदवा व इटइया के रास्ते चोरी के वाहनों को नेपाल ले जाते हैं और वहां इसकी बिक्री करते हैं।